MP News: बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच CM शिवराज चौहान ने शादी समारोह को दी हरी झंडी, रखी ये शर्त

By: Pinki Mon, 26 Apr 2021 11:08:44

MP News: बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच CM शिवराज चौहान ने शादी समारोह को दी हरी झंडी, रखी ये शर्त

मध्य प्रदेश में कोरोना महामारी के बीच शिवराज सरकार ने कुछ शर्तों के साथ शादी समारोह को हरी झंडी दे दी है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शादी में 10 से ज्यादा लोगों के शामिल होने की अनुमति न दें। दरअसल, भोपाल और इंदौर में 30 अप्रैल तक शादियों पर पूरी तरह रोक लगाई गई थी। अब सीएम ने वर्चुअल बैठक में अधिकारियों को शादी के संबंध में ये निर्देश दिए हैं।

बता दे, प्रदेश में प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लगा हुआ है। साथ ही कई तरह की पाबंदियां भी प्रदेश में लागू हैं। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण थम नहीं रहा है। रविवार को 13 हजार 601 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। 11 हजार 324 लोग ठीक हुए और 92 की मौत हो गई। अब तक 4 लाख 99 हजार 304 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 4लाख 02 हजार 623 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 5 हजार 133 लोगों की मौत हो चुकी है। 91 हजार 548 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है। प्रदेश में लगातार बढ़ते मरीजों को देखते हुए शहरों में लॉकडाउन का बढ़ना जारी है।

रविवार को प्रदेश के सात शहरों भोपाल, खरगोन और छिंदवाड़ा में 3 मई की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है। रतलाम, सागर, गुना और जबलपुर में 1 मई की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है। यहां शनिवार-रविवार को पहले से लॉकडाउन होने के कारण यहां भी बाजार 3 मई की सुबह 6 बजे तक ही लॉकडाउन रहेगा। मध्यप्रदेश में एक दिन में सबसे ज्यादा सैंपल टेस्ट की रिपोर्ट 24 अप्रैल को आई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 59 हजार 92 टेस्ट की रिपोर्ट जारी की गई है। इसके मुताबिक प्रदेश में संक्रमण दर 23% है।

राजधानी भोपाल में कोरोना कर्फ्यू के दौरान घरेलू हिंसा के मामले बढ़े हैं। 17 दिन के अंदर दहेज प्रताड़ना के 19 और पत्नी से मारपीट के 14 केस दर्ज हुए हैं। छोटी-छोटी बातों पर बहस और मारपीट हुई है। बता दें कि भोपाल में 9 अप्रैल से कोरोना कर्फ्यू लागू है।

ये भी पढ़े :

# एंबुलेंस नहीं मिली तो कार की छत पर पिता का शव बांध श्‍मशान घाट पहुंचा बेटा, ये देख लोगों के फूट पड़े आंसू

# उज्जैन: मरीज को लगाने की बजाय बाजार में ब्लैक में बेच रहे थे रेमडेसिविर इंजेक्शन, 8 लोग गिरफ्तार

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com